top of page
Search
  • Writer's pictureSamphia Foundation

“ग्राम पंचायत बाशिंग में आम जनों को दी समावेशी जानकारी”

आज आश बाल विकास केंद्र के सौजन्य से विकास खंड कुल्लू के ग्राम पंचायत बाशिंग में पंचायत प्रतिनिधियों,उपस्थित विभिन्न अधिकारयों एवं आम जनों को दिव्यान्गता पर आधारित जागरूकता सन्देश दिया  ।  

                       जिस दौरान कार्यक्रम प्रबंधक बीजू हिमदल ने जानकारी देते हुए बताया की साम्फिया फाउंडेशन अप्रैल 2019 से लेकर आज तक दिव्यांग बच्चों के विकास के लिए कार्य कर रही है बहुत से बच्चों को एक सरल जीवन प्रदान करने में सफल हुई है । उन्होंने बताया कि फाउंडेशन दिव्यांगता के क्षेत्र में तीन तरह के विशेष कार्यक्रम चला रही है जिसमें अर्ली इंटरवेंशन प्रोग्राम,थेरेपी ऑन व्हील्स एवंसमावेशी कार्यक्रम मुख्य रूप से सम्मिलित है ।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान श्रीमती डौली ठाकुर, सचिव होतम राम,वार्ड सदस्य,एवं साम्फिया फाउंडेशन के समाजसेविका धनेश्वरी ठाकुर एवं मान चंद जी विशेष रूप से मौजूद रहे ।                   

                                                                       





5 views0 comments
bottom of page