Samphia Foundation
Inclusion Workshop for Aanganwari Workshop at Bhuntar and Gadsa
आश बाल विकास केन्द्र द्वारा गड्सा व भुंतर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए कार्यशाला का अयोजन किया गया।
बीजू, कार्यक्रम प्रबंधक नें सभी को साम्फ़िया फ़ाउंडेशन द्वारा चलायी जा रही सभी गतिविधीयों पर प्रकाश डाला और साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि साम्फ़िया फ़ाउंडेशन दिव्यंगता के क्षेत्र में जागरूकता लाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम चला है जिसके तहत ज़िला के सभी शिक्षण संस्थानों,सार्वजनिक कार्यक्रमों,एवं त्योहारों आदि में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने प्रस्तावित हैं |
\
वहीँ सांफिआ फाउंडेशन के निदेशक डॉ. रेखा ने सभी को विभिन्न तरह की दिव्यांगता तथा थेरेपी सेवाओं जैसे फिजियोथैरेपी,ऑक्यूपेशनल थेरेपी, स्पीच थेरेपी एवं स्पेशल एजुकेशन के विषय में जानकारी दी साथ ही दिव्यांगता के प्रकारों के बारे में तथा दिव्यांग बच्चों की पहचान कैसे की जा सकती है के बारे में जानकारी प्रदान की |
इस कार्यशाला में लगभग 52 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।















