top of page
Search
  • Writer's pictureSamphia Foundation

Volunteers Training

Updated: Jul 24, 2023

“साम्फ़िया फ़ाउंडेशन के आश बाल विकास केंद्र में एक दिन की स्वयंसेवी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन"



साम्फ़िया फ़ाउंडेशन के आश बाल विकास केंद्र में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिस दौरान वहाँ पर उपस्थित सभी साम्फ़िया फ़ाउंडेशन के स्वयंसेवियों द्वारा दिव्यांगता के क्षेत्र में दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। बीजू, कार्यक्रम प्रबंधक नें सभी के समक्ष साम्फ़िया फ़ाउंडेशन द्वारा चलायी जा रही सभी गतिविधियों पर प्रकाश डाला और साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि साम्फ़िया फ़ाउंडेशन दिव्यांगता के क्षेत्र में किस तरह से कार्य कर रही है।

संस्था के निदेशक डॉ. रेखा ठाकुर ने सभी स्वयंसेवियों का स्वागत किया और साथ ही संस्था द्वारा दी जाने वाली विभिन्न तरह की थेरेपी सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी। एक दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवा, स्वयंसेवी पूर्णता, समावेश कार्यशाला स्किट,चार्ट एक्टिविटी आदि गतिविधियां करवाई गई। इन गतिविधियों का उद्देश्य दिव्यांग्ता और समावेशी कार्यक्रम के प्रति स्वयंसेवियों की समझ का विकास करना था। इस कार्यशाला में सम्भव जैन, अंकिता ठाकुर, अंजली, निताशा, सोनिया, नेहा शर्मा , पूर्ण चंद, चंद्रेश, शैरोन शर्मा आदि स्वयंसेवी मौजूद रहे।

इस कार्यशाला में आश बाल विकास केंद्र की तरफ से निदेशक डॉ. श्रुति मोरे, डॉ. रेखा ठाकुर, कार्यक्रम प्रबंधक बीजू, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ.सोनू ठाकुर, स्पेशल एजुकेटर ज्योति शर्मा, नर्स ज्योति शर्मा, नर्स रिजु, ऑफिस असिस्टेंट सीता ,रीना देवी तथा धनेश्वरी ठाकुर मौजूद रहे।

7 views0 comments

Comentarios


bottom of page