विश्व स्तरीय पर्यटक नगरी मनाली में आयोजित होने बाला राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल पुरे विश्व भर में प्रसिद्ध है | इस कार्निवाल की शुरुआत हर वर्ष 2 जनवरी को झांकी उत्सव से होती है | जिस दौरान विभिन्न तरह के पारम्परिक परिधानों में सज कर हमारी महिलाएं अपनी उच्च संस्कृति का परिचय देती हैं |
इस वर्ष साम्फिया फाउंडेशन को भी दिव्यांगता के विषय में झांकी उत्सव के दौरान हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त हुआ | जिसमें मुख्य रूप से हमारी थैरेपी ऑन व्हील्स,हमारा सम्फू व दिव्यांगता पर आधारित नारों से हमने लोगों को दिव्यांगता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया |
Comentários