top of page
Search
  • Writer's pictureSamphia Foundation

Inclusion Workshop GSSS Manglore

Updated: Jul 24, 2023


समावेशी कार्यशला वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंगलौर



ADHPL मनाली द्वारा प्रायोजित साम्फ़िया फ़ाउंडेशन के आश बाल विकास केंद्र द्वारा समावेशी कार्यशला का आयोजन वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंगलौर में किया गया ।जिस दौरान वहाँ के अध्यापकों व छात्र छात्रों को साम्फ़िया फ़ाउंडेशन द्वारा दिव्यांगता के क्षेत्र में दी जाने बाली सेवाओं के बारे में जानकारी दी ।

बीजू, कार्यक्रम प्रबंधक नें सभी को साम्फ़िया फ़ाउंडेशन द्वारा चलायी जा रही सभी गतिविधीयों पर प्रकाश डाला और साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि साम्फ़िया फ़ाउंडेशन दिव्यंगता के क्षेत्र में जागरूकता लाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम चला है जिसके तहत ज़िला के सभी शिक्षण संस्थानों,सार्वजनिक कार्यक्रमों,एवं त्योहारों आदि में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने प्रस्तावित हैं ।


वहीँ सांफिआ फाउंडेशन के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ.सोनू ठाकुर ने सभी को विभिन्न तरह की थेरेपी सेवाओं जैसे फिजियोथैरेपी,ऑक्यूपेशनल थेरेपी, स्पीच थेरेपी एवं स्पेशल एजुकेशन के विषय में जानकारी दी और साथ में दिव्यांगता के प्रकारों के बारे भी जानकारी प्रदान की |


दूसरे सत्र में आश बाल विकास केंद्र की धनेश्वरी ठाकुर ने अलग-अलग दिव्यांगता पर आधारित गतिविधियां कराई गई जिसका उद्देश्य उन्हें दिव्यांगता का एहसास दिलाना रहा|

श्री मिने राम प्रधानाचार्य मंगलौर ने साम्फ़िया फ़ाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए धन्यवाद जताया और विशेष आवश्यकता बाले बच्चों के विकास के लिए आश बाल विकास द्वारा दी जाने बाली सेवाओं की सराहना की ।

इस कार्यशाला में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मंगलौर श्रीमती डोलमा जी भी उपस्थित रहीं






3 views0 comments

Comments


bottom of page