AD Hydro Power Limited Prini Manali द्वारा प्रायोजित सांफिया फाउंडेशन द्वारा आज सीएचसी पत्लिकुहल में आशा वर्कर्स की पहली कार्यशाला में नग्गर खंड की लगभग 90 आशा वर्कर्स को दिव्यांगता के विषय में जानकारी दी ।
जिसमें मुख्यतः बताया गया कि अर्ली ऐज में दिव्यांगता को कैसे चिह्नित किया जा सकता है । इस कार्यशाला को सफल बनाने के लिए केंद्र की तरफ़ से डॉ० मोनिका,स्वास्थ्य शिक्षिका एवं उपस्थित सभी आशा कार्यकर्ताओं का आभार
Comentarios