Samphia Foundation
First therapy camp of TOW-2 at Banjar
ज़िला की बंजार घाटी में आश बाल विकास केंद्र द्वारा आयोजित थैरेपी शिविर
इस शिविर में बंजार के विभिन्न स्थानों से आए 25 दिव्याँग बच्चों को थैरेपी सेवाएँ दी गई
ग़ौरतबल है कि अब बंजार के क्षेत्र में साँफिया फाउंडेशन की थैरेपी ऑन व्हील्स भी गाँव -गाँव चलाती दिखेगी क्योंकि हमारी एक टीम अब निरंतर बंजार में अपनी सेवायें देंगी ।
हमारे सपनों को साकार करने के लिए थैरेपी ऑन व्हील्स के प्रायोजक संस्थान IREDA का तहे दिल से शुक्रिया
TOW-2






