top of page
Search
  • Writer's pictureSamphia Foundation

First Inclusion workshop for Aanganwari Workers at AWC Shishamati ✌️

Updated: Jul 24


विश्व दिव्यांगता दिवस के उपलक्ष्य में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए दिव्यांगता पहचान कार्यशाला आयोजित।



आश बाल विकास केन्द्र द्वारा विश्व दिव्यांगता दिवस के उपलक्ष्य पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए कार्यशाला का अयोजन किया गया।


श्री नरेश कोंडल पर्यवेक्षक वृत कुल्लू -2 ने विस्तृत जानकारी देने के लिए संस्था का धन्यवाद जताया और मिलकर इस क्षेत्र में सामूहिक कार्य करने का आश्वासन भी दिया।

बीजू, कार्यक्रम प्रबंधक नें सभी को साम्फ़िया फ़ाउंडेशन द्वारा चलायी जा रही सभी गतिविधीयों पर प्रकाश डाला और साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि साम्फ़िया फ़ाउंडेशन दिव्यंगता के क्षेत्र में जागरूकता लाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम चला है जिसके तहत ज़िला के सभी शिक्षण संस्थानों,सार्वजनिक कार्यक्रमों,एवं त्योहारों आदि में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने प्रस्तावित हैं

वहीँ सांफिआ फाउंडेशन के निदेशक डॉ. श्रुति मोरे भारद्वाज ने सभी को विभिन्न तरह की दिव्यांगता तथा थेरेपी सेवाओं जैसे फिजियोथैरेपी,ऑक्यूपेशनल थेरेपी, स्पीच थेरेपी एवं स्पेशल एजुकेशन के विषय में जानकारी दी साथ ही दिव्यांगता के प्रकारों के बारे में तथा दिव्यांग बच्चों की पहचान कैसे की जा सकती है के बारे में जानकारी प्रदान की |


0 views0 comments
bottom of page