top of page
Grey Foundation (1).png
Search

राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय हरिपुर में समावेशी कार्यशाला

Writer: Samphia FoundationSamphia Foundation

राष्ट्रीय सेवा योजना हरिपुर महाविद्यालय के सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान बतौर स्रोत व्यक्ति

 बीजू, कार्यक्रम प्रबंधक नें सभी को साम्फ़िया फ़ाउंडेशन द्वारा चलायी जा रही सभी गतिविधीयों पर प्रकाश डाला और साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि साम्फ़िया फ़ाउंडेशन दिव्यंगता के क्षेत्र में जागरूकता लाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम चला है जिसके तहत ज़िला के सभी शिक्षण संस्थानों,सार्वजनिक कार्यक्रमों,एवं त्योहारों आदि में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।







 
 
 

Comments


bottom of page