अभिभावक संघ की बैठक में अभिभावकों द्वारा हमें सुझाव दिया था कि जिला में जितने भी मेडिकल स्टोर या क्लिनिक्स है सबको केंद्र के द्वारा दी जानें बाली सेवाओं के बारे में जानकारी होनी चाहिए। उन सुझावों को मद्देनजर रखते हुए हमने आज से मेडिकल स्टोर में जानकारी देना शुरू किया।
आज समावेशी टीम के द्वारा ढालपुर से लेकर बाजौरा तक मेडिकल स्टोर के संचालकों को दिव्यान्गता पर आधारित जागरूकता पैम्पलेट बांटे गए जिसमें उपाध्याय मेडिकल स्टोर , देओल मेडिकल स्टोर पहल ,मेडिकल स्टोर लाली(lally) मेडिकल स्टोर, ए. जेमेडिकल स्टोर, वीरेन्द्र ।मेडिकल स्टोर, घेपन मेडिकल स्टोर, वंदना मेडिकल स्टोर लाइफ केयर मेडिकल स्टोर, पंचाली मेडिकल स्टोर, चौधरी मेडिकल स्टोर भण्डारी मेडिकल स्टोर आदि में पैम्फलेट आवंटित किए साथ ही संस्था के द्वारा दी जाने बाली सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी।
दूसरी कड़ी में जिला के के सभी क्लिनिक्स में भी केंद्र के द्वारा दी जाने बाली सेवाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।
Comments