top of page
Search
  • Writer's pictureSamphia Foundation

जानें कैसे बनायें UDID कार्ड ? How to apply for UDID card?

मेरा नाम धनेश्वरी ठाकुर है। मैं आश चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर , कुल्लू में बतौर समाज सेविका कार्य कर रही हूं। मैं उम्मीद एनजीओ के साथ की गई एक वर्कशॉप जो कि UDID कार्ड केसे बनाए पर आधारित था , पर आप सभी से अपना अनुभव सांझा करना चाहूंगी। इस वर्कशॉप में बहुत से लोगों ने भाग लिया जिसमे से कुछ अभिभावक, समाज सेवी तथा प्रोफेशनल्स थे। UDID कार्ड बनाना बहुत ही सरल है। ये आपको ऑनलाइन अप्लाई करना पड़ता है इसलिए इसे आप अपने घर से भी अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको www.swavlamban.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए जो जरूरी दस्तावेज /documens आपको अपने साथ रखने होंगे: 1. आधार कार्ड। 2.सिग्नेचर । अगर सिग्नेचर नही कर सकते तो दोनो अंगूठे के निशान एक खाली पेपर पर लगा दें। 3. एक पासपोर्ट साइज फोटो। इन सब documents ka photo खींच कर रख दें । क्योंकि ये सब साइट पर अपलोड होने हैं। अपने फोन में google में जाने के बाद www.swavlamban.gov.in इंटर करें। Enter करने के बाद बहुत से links दिखाई देंगे। उसमे से पहले नंबर पर जो लिंक है उस पर क्लिक करना है। जैसे ही उस लिंक पर क्लिक करेंगे Department of Empowerment persons with disability की साइट खुल जायेगी। साइट खुलने के बाद बाईं तरफ Register का ऑप्शन होगा आपको उस पर क्लिक करना है । क्लिक करते ही एक window खुल जायेगी जिसमे आपको Details भरनी होगी। उसमे आपसे 4 तरह की details पूछी जायेंगी 1. Personal detail जिसमे आपको आवेदन कर्ता का नाम पता आदि भरना होगा। 2. Disability detail इसमें आपको disability के बारे भरना होगा। 3. Employement detail जिसमे आपको अपने व्यवसाय के बारे में भरना होगा। अगर आवेदन कर्ता कम उम्र का है तो drop down list से वह unemployed का ऑप्शन चुन सकता है। 4. Identification detail ये आखरी स्टेप है जिसमे आपको identification proof attach करना होगा । जैसे की आधार कार्ड। ये सब स्टेप्स पूरे करने के बाद आप confirm button / proceed button पर क्लिक करेंगे। अब आपका form submit हो जायेगा। जैसे ही आप फॉर्म को submit करेंगे। आपके registed मोबाइल नंबर पर एक 20 digits का नंबर आयेगा। इस नंबर को आपको बहुत ही अच्छे से संभाल कर रखना है। ये नंबर आपकी application को track करने में सहायक होगा। जैसे ही आपका फॉर्म submit हो जायेगा आपके पास फॉर्म download करने का ऑप्शन आपको आयेगा । उस ऑप्शन पर क्लिक करके आप फॉर्म download करे। आपको download किया हुआ ये फॉर्म regional hospital में लेकर के जाना है जहां इस फॉर्म को hospital faculties द्वारा verify किया जायेगा। आपके कार्ड की हार्ड कॉपी आप तक पहुंचने में 2 से 3 महीने लग सकते हैं। पर आप online इसकी reciept भी ले सकते है जो आपके लिए valid होगी।

धन्यवाद। ReplyForward





54 views0 comments

Comments


bottom of page