top of page
Search
Writer's pictureSamphia Foundation

एक अनूठी पहल (पहियों पर थेरपी )

साम्फिया फाउंडेशन एक गैर सरकारी संस्था है जो कुल्लू जिला में दिव्यांग बच्चों के लिए कार्य कर रहा है | इस संस्था का उद्देश्य उन लोगों तक पहुंचना है जो इस बात से बेखबर है कि दिव्यान्गता का इलाज संभव है अगर सही समय पर उसकी पहचान और सही जगह पर बच्चे को दिखा दिया जाये.इस उद्देश को पूरा करने के लिए सम्फिया फाउंडेशन द्वारा 30 दिसम्बर 2020 ने IREDA द्बारा प्रायोजित थेरपी बस का उद्घाटन माननीय शिक्षा मंत्री गोविन्द ठाकुर जी के कर कमलो द्वारा हुआ | यह थेरेपी बस दूर दराज के गाँव में जा कर निशुल्क थेरेपी

सेवाएं उपलब्ध करवायेगी| साथ ही साथ लोगों को दिव्यान्गता के प्रति जागरूक भी करवाएगी | इस संस्था का मुख्या उदेश्य दिव्यांग व्याक्तियों के लिए एक समावेशी दुनिया बनाना है |

माननीय मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी ने थेरेपी बस के उद्घाटन समारोह में संस्था को बधाई देते हुए कहा कि यह थेरेपी बस दिव्यांग व्याक्तियों के लिए वरदान सवित होगी और संस्था को इसके लिए शुभकामनायें भी दी |यह पुरे देश में पहली बार हुआ है जहाँ थेरेपी बस गाँव -गाँव जा कर निशुल्क सेवायें उपलब्ध करवाएगी | सम्फिया फाउंडेशन हर एक व्यक्ति से अपील करता है कि दिव्यान्गता को व्यक्ति के पूरब जन्मों का फल कह कर दिव्यांग व्यक्ति और उनके परिवार के आत्म सम्मान को ठेस न पहुंचाए बल्कि उनका सहारा बने और इन्सान होने का कर्तव्य निभाए | उन्हें हमारे सहयोग की जरूरत है सहानुभूति की नही | अत: आप भी समावेशी दुनिया बनाने में हमारी संस्था का सहयोग करें |

धन्यवाद |

समाज सेविका - धनेश्वरी ठाकुर



19 views0 comments

Recent Posts

See All

Comments


bottom of page